हरी मटर कैसे स्टोर करे एक साल तक के लिए।

Ads by Google
आईये आज हम सीखे की हरी मटर को कैसे एक साल तक स्टोर कर सकते है।  ये ठण्ड के मौसम की सब्जी है जिसे हम गर्मियों में भी आराम से इसतेमाल कर सकते है।
अगर हम स्टोर नहीं करते है मटर तो हमें मार्किट से खरीदना पड़ता है जो की ग्रीन वैली के नाम से मिलती है और इसके रेट मार्किट में २-३ गुना जादा होता है और मटर की क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती है. कंपनी भी तब स्टोर करती है जब मटर का सीजन ऑफ होने लगता है और मार्किट में सस्ती मिलने लगती है.
तोह इस रेसिपी के माधयम से आप अपने हिसाब से मीठी मटर स्टोर कर सकते है और बिना मौसम के भी इसका आनंद उठा सकते है।
जानिये इसका तरीका।

 

Ads by Google

तैयारी का समय: मटर को छील ले खाली समय में

खाना पकाने के समय: 5 मिनट

तरीका:

1. आप को जितनी मटर स्टोर करनी है उसे पहले से छील के रख ले.  अब एक बर्तन में २ लीटर पानी को उबाले। उसमे एक चमच चीनी डाले।

Ads by Google

2. जब पानी अच्छे से उबलने लगे तोह उसमे मटर डाल दे और गैस बंद कर दे. मटर को अच्छे से पानी में डूबना चहिये. अब इसे ५ मिनट के लिए पानी में छोर दे. चीनी हमने पानी में इसलिए मिलाया है जिससे की मटर का कलर हरा बना रहे।

3. अब झन्ने के सहायता से पानी को गिरा दे और मटर को ठंडा होने के लिए किनारे रख दे।  जब मटर पूरी तरह ठंडी हो जयेजाये तोह उसको पॉलिथीन में अच्छे से पैक कर के फ्रीजर में रख दे. मैं ने १/२ kg की पॉलिथीन में मटर को अलग अलग पैक किया है ताकि जब ज़रुरत हो तोह एक पॉलिथीन निकाल के उसे इसतेमाल कर ले बाकि को छूना न हो। इसी तरह आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक चाहे जितनी मटर स्टोर केर सकते है.

4. आनंद लें!

Comments में पूछें।

comments